December 26, 2024

लव जेहाद का एक और मामला

lovejehad

अवयस्क आदिवासी बालिका के अपहरण और धर्मान्तरण का प्रयास

रतलाम,१० फरवरी(इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम नामली में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत एक अवयस्क आदिवासी बालिका  का अपहरण कर उसका धर्म बदलने की कोशिश का एक और मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पूर्व ही जावरा थाने पर भी इसी प्रकार का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अजाजजा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सैफ अली खान पिता मेहमूद खान कुरैशी निवासी नामली, ग्राम गुणावद में रहने वाली एक अवयस्क आदिवासी बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ रतलाम ले गया। रतलाम में उसने बालिका के साथ निकाह करने की इच्छा जताई और बालिका पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगा। धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और धमकी के चलते बालिका की आंखे खुली और वह मौका पाकर वहां से भाग निकली और जैसे तैसे नामली पंहुच गई। नामली में उसने पुलिस थाने पर पंहुचकर अपनी आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बालिका के परिजनों को सूचित कर उन्हे भी थाने में बुलवा लिया। बाद में बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी सैफ अली खान के खिलाफ अपहरण,जान से मारने की धमकी तथा अजाजजा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds