रेस्क्यू दल के साथ रात में बोट द्वारा कलेक्टर- एसपी पहुंचे गांव,देर रात तक चला राहत कार्य,रतलाम शहर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश
रतलाम, 14 सितंबर (इ खबर टुडे)।जिले के बाजना क्षेत्र में भारी बारिश से भड़ाना खुर्द के पास बना एक तालाब फुट गया। गाव के करीब 250 लोगो को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुचाया गया। नदी के तेज बहाव के कारण रास्ता बंद होने पर कलेक्टर -एसपी और रेस्क्यू दल बोट के द्वारा देर रात गांव में पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। पिछले 24 घंटे शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक जिले में सभी स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई है ।24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 इंच से अधिक बारिश बाजना क्षेत्र में दर्ज की गई है। रतलाम शहर में पिछले 24 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।
बाजना क्षेत्र में कल रात से ही लगातार बारीश हो रही है। जिससे बाजना क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। बाजना –बांसवाड़ा सड़क मार्ग कुंदनपुर के पास तेलनी नदी के पुर पर आने से बन्द हो गया। दोपहर बाद भारी बारिश के कारण ग्राम गढ़ी कटारा ओर भड़ाना खुर्द में तालाब फूटने की सूचना आने लगी। इस सूचना पर कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी रतलाम से घटना स्थल वाले गाव के लिए रवाना हुए लेकिन बाजना से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।
तेलनी नदी के उफान पर होने से सड़क मार्ग बंद था। गाव के आवागमन के रास्ते सभी तरफ से बन्द हो जाने के कारण एन डी ए आर एफ के दल को बुलाया गया। यह दल शाम को भोपाल से रतलाम पहुचा। इस दल में 5 विशेषज्ञ के अलावा एस डी आर एफ के 30 जवानो का दल , डॉक्टर के साथ कुंदनपुर तेलनी नदी पर पहुच गया है। ओर यहां से बोट से रेस्क्यू दल के साथ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहॉन ओर एस पी गौरव तिवारी सहित अन्य अधिकारी गाव पहुचे। ग्राम भड़ान खुर्द मैं तालाब फूटने से प्रभावित ग्रामीणों के लिए एनडीआरएफ तथा अन्य दलों द्वारा सहायता कार्य देर रात तक जारी रहा ।
रात को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर एनडीआरएफ दल के साथ गांव में ही मौके पर मौजूद रहे। बोट के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों के लिए भोजन तथा पेयजल पहुंचाया गया है ।ग्रामीणों को निचली बस्तियों से ऊपर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ के अलावा एसडीआरएफ पुलिस होमगार्ड राजस्व कर्मी इत्यादि लगे हैं। देर रात को रेस्क्यू दल सहित अधिकारी गाव से वापस लौटे।
रात में गाव में सी आरपीका दल राजस्थान के बिरपुरा होकर पहुचा। यह दल बारिश के जारी होने पर उत्पन्न होने से हुई स्तिथि पर नजर रखेगा। रात में ग्रामीणों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है।