रतलाम

रविवार को भी धरने पर रहे अभिभाषक

सोमवार को स्टेट बार कौंसिल की बैठक में बनेगी आगामी रणनीति

रतलाम,23 फरवरी(इ खबरटुडे)। एसडीएम सुनील झा को हटाने की मांग को लेकर अभिभाषकों द्वारा किया जा रहा धरना आन्दोलन रविवार के अवकाश के बावजूद जारी रहा। अभिभाषक संघ के सदस्य बडी संख्या में धरना स्थल पर मौजूद थे। सोमवार को इस आन्दोलन में नया मोड आने की संभावना है। सोमवार को स्टेट बार कौंसिल की बैठक बुलाई गई है।
एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे वकीलों ने रविवार के अवकाश के बावजूद अपना धरना आन्दोलन जारी रखा। न्यायालय परिसर में बनाए गए धरना स्थल पर रविवार को अध्यक्ष संजय पंवार,सचिव दीपक जोशी समेत बडी संख्या में अभिभाषक गण मौजूद थे।
अभिभाषक संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सोमवार को आन्दोलन में नया मोड आ सकता है। सोमवार को स्टेट बार कौंसिल की बैठक होना है। इस बैठक में रतलाम में जारी आन्दोलन का मुद्दा भी उठेगा। यदि स्टेट बार कौंसिल ने रतलाम बार के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया तो प्रदेश के सभी जिलों में यह आन्दोलन शुरु हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि रतलाम में हो रहे इस आन्दोलन के समर्थन में मन्दसौर के अभिभाषक संघ द्वारा भी हडताल की जा चुकी है। आस पास के जिलों से भी समर्थन मांगा गया है।

Back to top button