रतलाम-सन्त श्री नर्मदानंद बापजी की द्वादश ज्योतिर्लिंग राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा ने आज रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का किया जलाभिषेक
रतलाम,15 जून (इ खबरटुडे)।श्री नर्मंदानन्द जी बापजी द्वारा संकल्पित द्वादश ज्योतिर्लिंग पद यात्रा दिनांक 29 सितंबर 2019 को गंगोत्री से गंगाजी के पवित्र जल को 12 कलश मे लेकर अपने सन्त एवं भक्त मंडली के साथ प्रारंभ की थी। इस दौरान आज श्री नर्मदानंद जी राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा ने रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया।
जिसमे प्रथम बाबा केदारनाथ से काशी विश्वनाथ, बाबा बेद्यनाथ से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का गंगोत्री के जल से जलाभिषेक दर्शन कर दिनांक9जुन 2020 को यह यात्रा रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु पहुची थी।
जहा आज 15 जुन प्रात:11बजे श्री नर्मदानन्द बापजी ने रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का अपने सन्त एवं भक्त मंडली संग जलाभीषेक किया। आपके साथ तमिलनाडु दिगम्बर अखाड़े के बाबा सीताराम अन्न क्षेत्र के महा मंडलेश्वर स्वामी श्री सीतारामदासजी,धर्म जागरण मंच के प्रान्त प्रमुख श्री सुब्रह्मण्यमानंदजी सरस्वती एवं मंच के राममूर्ति प्रमुख रुप से शामिल हो धर्म लाभ लीया । बापजी के साथ सन्त एवं आश्रम से जुड़े भक्तमंडल लगभग 9माह से पद यात्रा मे साथ चल कर धर्म लाभ ले रहे हैं।
रतलाम से भक्त मंडल के राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि रामेश्वरम् से यह यात्रा आज दोपहर 3बजे अगले ज्योतिर्लिंग श्री भीमाशंकर के लिये प्रस्थान कर चुकी हैं।