November 26, 2024

युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश,दो आरोपी गिरफ्तार

गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

रतलाम,15 मार्च( इ खबरटुडे)। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने करीब एक माह पूर्व हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हे नगद राशि से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डॉ.आशीष ने हत्याकाण्ड की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 16 फरवरी को डीजलशेड के पीछे स्थित एक खेत पर चौकीदारी करने वाले रमेश पिता अंबाराम पाटीदार 40 को खेत पर ही बेहोशी की हालत में पाया गया था और उसके सिर से काफी खून निकल रहा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। घायल रमेश पाटीदार को बेहोशी की हालत में ही उपचार हेतु अहमदाबाद ले जाया गया था,जहां 3 मार्च को बेहोश रहते हुए ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक रमेश यह भी नहीं बता पाया था कि आखिर उसके साथ हुआ क्या था? इस रहस्यमय मामले में पुलिस ने गहन जांच की और मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के समय के आसपास दो संदिग्ध व्यक्तियों  ईश्वर पिता सोहन मईडा 24 नि.उपडा छातरी थाना बाजना और राधेश्याम उर्फ राजू पिता रुघनाथ डाबी 30 नि.बिलपांक को क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। इन संदिग्घ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की गई तो हत्या का सारा रहस्य उजागर हो गया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे डीजलशेड ईलाके के खेतों में केबल चुराने के उद्देश्य से गए थे। वे खेत से केबल चुरा ही रहे थे कि चौकीदार रमेश पाटीदार वहां पंहुच गया और उसने इन्हे पकडने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ईश्वर ने मृतक रमेश पर लाठी से हमला बोल दिया जिससे रमेश बेहोश होकर वहीं गिर गया। आरोपीगण उसकी जेब से उसका मोबाइल निकालकर हाईवे की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक रमेश पाटीदार का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष ने बताया कि आरोपी ईश्वर आदतन चोरी चकारी और नकबजनी जैसे अपराध करता है और उसके विरुध्द चोरी व नकबजनी के कई आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस टीम के उल्लेखनीय कार्य से प्रसन्न पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष ने टीआई अजय सारवान व अन्य पुलिस कर्मियों को सामूहिक रुप से पांच हजार रु.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं खेत मालिक साबिर शैरानी ने भी पुलिस के इस उल्लेखनीय कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी ओर से पांच हजार रु.का नगद पुरस्कार पुलिस टीम को प्रदान किया।

You may have missed