फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत; मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
तारापुर (महाराष्ट्र) 09 मार्च(इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। पालघर स्थित तारापुर एमआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री में भीषण अाग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि अगल-बगल की कई फैक्ट्रियां व गोदाम की चपेट में आ गए। कई कंपनियों को खाली कराया गया, घटना में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है।बताजा जा रहा है अाग से 13 लोग झुलस भी गए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। तारापुर एमआयडीसी में 400 से भी अधिक केमिकल कंपनियां हैं। इस तरह आगजनी की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से आग लगी। विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई किमी दूर तक सुनाई दी। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
पालघर कंट्रोल पुलिस के अधिकारी प्रमोद पवार ने कहा कि मुंबई से 150 किलोमीटर की दूरी पर रात के करीब 11.15 बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे आग लग गई। अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है। फैक्टरी का बॉयलर फटने की आवाज इतनी अधिक थी कि यह करीब 10 किलोमीटर की रेडियस में लोगों को सुनाई दिया और इमारत और घर भी हिल गये। घटना के तुरंत बाद मोके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है।
केमिकल होने से आग ने भीषण रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां और 15 से 20 पानी टैंकरों से आग बुझाने का काम शुरू किया। केमिकल से भरे ड्रमों में आग लगने से ड्रम ब्लास्ट होने लगे। आग इतनी भयंकर थी कि पास की अन्य कंपनी भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने से करोड़ों का नुकसान की अाशंका जताई जा रही है।