January 5, 2025

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट

सुविधा विशेष ट्रेन वाया वसई रोड विस्तारित,बुकिंग 31 दिसम्बर, 2015 से शुरू

 मुंबई,29 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।आगामी छुट्टियों के दौरान के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 09310/09309 इंदौर-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन वाया वसई रोड के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। श्रेणी तथा वर्तमान समय सारणी में बदलाव किये बिना इस ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरे चलाये जायेंगे। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः

 ट्रेन सं. 09310 इंदौर-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन मंगलवार, 5 जनवरी, 2016 को इंदौर से 21.05 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को 11.20 बजे वसई रोड और गुरुवार को 19.10 बजे कोचूवेली पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09309 कोचूवेली-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन शुक्रवार, 8 जनवरी, 2016 को कोचूवेली से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को 15.10 बजे वसई रोड और रविवार को 05.15 बजे इंदौर पहुँचेगी।
ट्रेन सं. 09310 इंदौर-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन के अतिरिक्त फेरों की बुकिंग 31 दिसम्बर, 2015 को सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट  www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

You may have missed