श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : अब चैत्र नवरात्र में 30 ट्रेनों का होगा मैहर में स्टॉपेज

चैत्र नवरात्र में मैहर जाकर माता जो लोग दर्शन करना चाहते हैं, ऐसे श्रद्धालुओं के अच्छी खबर है। रेलवे ने अपनी 30 ट्रेनों को स्टॉपेज चैत्र नवरात्र में मैहर में करने का निर्णय लिया है। रेलों का मैहर में स्टॉपेज होने से श्रद्धालुओं को काफी सहुलित होगी।
मैहर में चैन नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं का काफी भीड़ होती है। यहां पर लोग शक्ति माता की आराधना करते हैं। माता के दर्शनों के लिए यहां पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता का अनुष्ठान करते हैं। इन श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे ने यहां पर 30 ट्रेनों का स्टॉपेज करने के निर्देश जारी किए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हर साल रेलवे यहां स्टॉपेज करती है। यहां पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी यहां पहुंचते हैं।
12 अप्रैल तक रहेंगे रेलों के ठहराव
रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 12 अप्रैल तक 30 ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। यह ट्रेन यहां पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी और उसके बाद आगे निकल जाएंगी। इससे मैहर की कनेक्टीविटी अन्य बड़े महानगरों से भी हो सकेगी। जबलपुर रेलवे के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। अब श्रद्धालु मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से रेलगाड़ियों में सीधे मैहर उतर सकेंगे।
यह ट्रेन रुकेंगे मैहर रेलवे स्टेशन पर
30 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक मैहर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055), गोरखपुर-लोमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (11056), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस (11059), छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस (12670), चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस (12669), छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (11060), वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस (19052), छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, धनबाद -श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस (15268), रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस (15267), दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस (18201), नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस(18202), पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस(11037), गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (11038) गाड़ियां रुकेंगी।
तीन ट्रेनों का रुट बदला
इसके अलावा ग्वालियर से खबर है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर बेलाताल व कुलपहाड़ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग तथा कट कनेक्शन का काम किया जा रहा है। इस कारण तीन ट्रेनों के रुट बदले गए हैं। इस रुट से गुजरने वाली उदयपुर खुजराहो तथा मथुरा से हावड़ा तक जाने वाली चंबल व ग्वालियर से हावड़ा तक चलने वाली चंबल एक्सप्रेस के रुट को बदला गया है। 31 मार्च तक यह ट्रेन बदले हुए रुट पर ही चलेगी। इससे उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जो आमतौर पर इस रुट पर चलते हैं।