mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

तालाब के पास सिंचाई मोटर के तार से करंट लगने से भाई-बहन की मौत

खेलते-खेलते खेत के पास स्तिथ तालाब के पास पहुंचे थे

रतलाम,02जनवरी (इ खबरटुडे)। बिलपांक थाना क्षेत्र की सिमलावदा ग्राम पंचायत के ग्राम शिवपाड़ा में करंट लगने से विनोद पिता सुखराम सिंघाड (10) और उसकी छोटी बहन पार्वती (8) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे विनोद और पार्वती अपने खेत पर खेलने गए थे। खेलते-खेलते वे खेत के पास स्तिथ तालाब के पास पहुंचे। वहां लगी पानी की मोटर के तार से दोनों को करंट लग गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।ratlam_children

कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे गांव के प्रकाश गरवाल को दोनों बच्चे पानी की मोटर के पास मृत पड़े दिखाई दिए। उसने परिजन और ग्रामीणों को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई। एएसआई आरएस शक्तावत और आरक्षक अशोक यादव मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाए गए।

Back to top button