November 22, 2024

चोरी व लूट की 31 वारदातों का पर्दाफाश

लूट गैंग से 25 लाख रु.का माल बरामद

रतलाम,9 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिला पुलिस ने एक उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए चोरी और लूट की वारदात करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से चोरी और लूट की कुल 31 वारदातों की गुत्थी सुलझी है,इनमें 2 बडी लूट,2 मन्दिर चोरी और नकबजनी की 27 वारदातें है। इन वारदातों में लूटा गया करीब पौन किलो सोना और 11 किलो चांदी के गहनों के साथ कुल 25 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। डॉ.पाठक ने बताया कि विगत छ: माह से जिले के ग्रामीण और शहर से सटे हुए क्षेत्रों में लगातार लूट और नकबजनी की वारदातें बढती जा रही थी। लूट की कुछ वारदातों में तो आरोपियों ने लूट के दौरान लोगों से गंभीर मारपीट भी की थी। इन वारदातों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पारदी,कंजर,कालबेलिया,बांछडा और मेवाती जैसे अपराधी गैंग्स पर अपना ध्यान केन्द्रित किया। जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध मारुति वैन के बारे में कुछ सुराग मिले। loot2पता चला कि नीमच जिले के मनासा में एक बांछडा गैंग का मूवमेन्ट निरन्तर बना हुआ है। गहन जांच से इस बात की पुष्टि हुई कि मनासा में हुई लूट बांछडा गेंग द्वारा ही की गई थी। पक्के सुराग मिलने के बाद पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा और इसके बाद एक के बाद एक लूट की वारदातों का खुलासा होता चला गया। पुलिस को कुल 31 लूट,चोरी और नकबजनी की वारदातों का पता चला। इनमें दो बडी लूट,और दो मन्दिर चोरी के अलावा 27 नकबजनी की वारदातें शामिल है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस ने अब तक 750 ग्राम सोना,11 किलो चान्दी के आभूषण,एक मारुति वैन,आठ हजार रु.नगद और अन्य सामग्री कुल कीमत लगभग 25 लाख रु. बरामद कर ली है।
एसपी डॉ पाठक ने बताया कि इस गैंग के सदस्य अधिकांश समय चार पहिया वाहन में घूमते हुए वारदात का स्थान चयन करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। उनकी कोशिश ये रहती थी कि वे कोई हिंसा न करें लेकिन यदि वारदात वाले घर का कोई व्यक्ति जाग जाता तो वे उसे डराने के लिए मारपीट करने से भी बाज नहीं आते थे। ये आरोपी एशोआराम की जिन्दगी जीने के लिए लूटमार किया करते थे। इनके घरों में सुख सुविधा के अत्याधुनिक साधन एलइडी टीवी,फ्रिज,कूलर आदि भी मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि गैंग के पांच सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से दो राहूल पिता मदनलाल 25 और अजय पिता बंशीलाल 25 दोनो निवासी ग्राम कडी आत्री थाना कुकडेश्वर जिला नीमच गिरफ्तार किए जा चुके है,जबकि दिनेश पिता भगतराम नि.नीमच,कैलाश बांछडा नि.नाहरगढ मन्दसौर और मोन्टी पिता मांगीलाल बांछडा नि.ग्राम जग्गाखेडी मन्दसौर फरार है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रेकार्ड हो सकता है। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए मन्दसौर व नीमच जिलों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई और वारदातों के उजागर होने की भी उम्मीद है।

You may have missed