घाटी में कर्फ्यू लेकिन कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुस्लिम
श्रीनगर,17जुलाई (इ खबरटुडे)।कश्मीर में शनिवार को कर्फ्यू के बावजूद एक कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार के लिए कई मुस्लिम इकट्ठा हुए और उनके पार्थिव शरीर को कांधा देकर श्मशान घाट तक पहुंचाया।
श्रीनगर के महाराजागंज इलाके के शेख मोहल्ले में रहने वाले दीपक मल्होत्रा की मां का शनिवार को निधन हो गया था। पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवारों को जब ये खबर लगी तो उन्होंने कर्फ्यू की परवाह किए बगैर दीपक के घर पर पहुंचे और उनकी मां के पार्थिव शरीर को कांधा दिया।
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में अबतक 43 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक दीपक मल्होत्रा का परिवार सालों से यहीं रह रहा है। साल 1990 के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर चले गए थे लेकिन दीपक का परिवार कश्मीर में ही रहा।बुरहान वानी की मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल बरकरार है। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है वहीं अलवागवादियों ने 72 घंटों का बंद बुलाया है। घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।