November 24, 2024

गलती से LoC पार गए सिपाही चंदू को पाकिस्तान ने किया रिहा, वाघा के रास्‍ते लौटा भारत

मुंबई 21 जनवरी(इ खबरटूडे)। 29 सितंबर 2016 को गलती से LoC के पार चले गए भारतीय सेना के सिपाही चंदू चव्‍हाण चार महीने बाद आखिरकार फिर अपनी जमीन पर लौट आए। शनिवार को अमृतसर की वाघा सीमा पर पाकिस्‍तान ने चंदू को भारतीय सेना के हवाले किया।यहां कुछ जांचों से गुजरने के बाद चंदू को अपने घरवालों से मिलने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि पाकिस्‍तान ने हाल ही में कहा था कि उसकी जांच पूरी हो गई है और उसे भारत को सौंप दिया जाएगा।इससे पहले 12 जनवरी को केंद्रीय रक्षा राज्‍य मंत्री सुभाष भामरे ने भी इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं और जल्‍द चंदू भारत लौट आएगा।

बता दें कि 29 सितंबर को एलओसी के पार भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद चंदू गलती से पाक सीमा के पार चला गया था जिसे पाक सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना के तुरंत बाद पाक डीजीएमओ को इसकी सूचना दी गई थी।

You may have missed