खुलेआम वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रहे एप पर रोक की स्वाति जयहिद ने की मांग
नई दिल्ली,31अगस्त(इ ख़बर टुडे)।खुलेआम वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रहे मोबाइल एप्लीकेशन के खिलाफ दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार और दिल्ली पुलिस को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिद ने नोटिस थमाया है। एप्लीकेशन तमाम वेबसाइटों के साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध है और खुलेआम वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रहा है।
जानकारी के अनुसार एक मोबाइल एप के जरिये एस्कॉट्र्स सर्विसेज, स्ट्रिपर्स, कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराए जाने के विज्ञापन दिए जा रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि एक एप्लीकेशन जो वेश्यावृति को बढ़ावा दे रहा है, इंटरनेट, प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर खुलेआम उपलब्ध है।
यहां तक कि एप्लीकेशन के जरिये वेश्याओं के रूप में नाबालिग स्कूली लड़कियों को भी शामिल किया गया है। पुलिस को मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और दूरसंचार मंत्रालय को इसे तुरंत बंद करना चाहिए। पुलिस को भेजे नोटिस में आयोग ने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने को कहा है।