November 16, 2024

खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई समस्या नहीं आए-कलेक्टर

रतलाम,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर जिले में की जा रही गेहूं खरीदी के लिए स्थापित किए गए खरीदी केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। वहां गेहूं लेकर आने वाले किसानों को कोई समस्या नहीं आए।कई स्थानों पर देखने में आया है कि धूप में गेहूं की तुलाई की जा रही है यह सुनिश्चित करें कि गेहूं तुलाई या तो शेड के नीचे हो या फिर टेंट लगाया जाए। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आगामी 07 अप्रैल को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोलियो विरोधी दवा पिलाने की जानकारी का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी बुधवार से बच्चों को मैसेज देना आरंभ करें।

जनपद पंचायतों के द्वारा ग्राम पंचायतों में मुनादी की व्यवस्था हो। पल्स पोलियो अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष आयु के 2 लाख 49 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। स्कूल आंगनवाड़ियों में भी बूथ बनाए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के दिवस पर स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों का स्टाफ मौजूद रहे।

You may have missed