November 16, 2024

कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने रात्रि में ऋण माफी योजना की डाटा एंट्री कार्य का निरीक्षण किया

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)।जय किसान फसल ऋण माफी योजना की डाटा एंट्री कार्य के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्रीमती चौहान 28 जनवरी की रात्रि 11 बजे रतलाम के ई-दक्ष केंद्र पर पहुंची उन्होंने लगभग 2 घंटे यहां रुक कर कार्य का निरीक्षण किया। केंद्र पर 27 कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा तथा उप संचालक कृषि जीएस मोहनिया भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत रतलाम के ई दक्ष केंद्र में दिन रात 3 शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है तीनों शिफ्टों में अलग-अलग आपरेटर कार्य कर रहे है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा ऑपरेटर्स की टीम के साथ रहकर कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री स्वयं कराते हुए टीम का मनोबल बढ़ाया गया।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत रतलाम जिले में किसानों से प्राप्त हो रहे आवेदनों की पोर्टल पर डाटा एंट्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा आपरेटर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

You may have missed