कम्प्युटर रिपेयर करायेगे हेड मास्टर-कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
रतलाम 11 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले की 72 माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये कम्प्युटरों को दुरूस्त कराने के निर्देश हेड मास्टरों को जारी करने के आदेश सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को दिये है।
जिला समन्वयक एवं डाईट प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि विद्यालय को उपलब्ध कराये गये कम्प्युटर संबंधित शालाओं के प्रधान अध्यापकों की लापरवाही के कारण खराब हो गये है।
शोकाज़ नोटिस जारी होगे, विभागीय जॉच भी हो सकती हैं
कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि जिन विद्यालयों के कम्प्युटर खराब हुए हैं वे खराब क्यों हुए हैं इसका जवाब संबंधित प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तलब किया जाये। साथ ही कम्प्युटरों को रिपेयर कराने के लिये किसी भी प्रकार का फण्ड उपलब्ध नहीं कराया जायें बल्कि प्रधानाध्यापकों से ही कम्प्युटरों की मरम्मत करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा हैं कि कम्प्युटरों के खराब होने में यदि प्रधानाध्यापकों की लापरवाही परिलक्षित होती हैं तो संबंधित हेड मास्टर के विरूद्ध विभागीय जॉच संस्थित कर कार्यवाही करे।