May 15, 2024

PM ने लिया कश्मीर की स्थिति का जायजा, राजनाथ-डोभाल सहित कई मौजूद

नई दिल्ली 12जुलाई(इ खबरटुडे)।आतंकी बुरहान की मौत पर जम्मू कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं हुआ है. हिंसा में मरने वालों की संख्या 32 हो चुकी है. पीएम आज सुबह की देश लौटे हैं. लौटकर सबसे पहला अहम काम जम्मू कश्मीर के हालात की समीक्षा की. 4 अफ्रीकी देशों के दौरे से भारत लौटे मोदी ने सुबह 10 बजे अहम बैठक की. कश्मीर में चार दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर आला अधिकारियों ने पीएम को रिपोर्ट दी.

गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री मौजूद 
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमां स्वराज और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल थे. सोमवार को इससे पहले गृह मंत्री ने पर्रिकर, जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया था. पीएम मोदी के साथ अफ्रीका गए डोभाल कल ही दौर बीच में छोड़कर वापस आ गए थे.
विदेशी दौरे किए गए रद्द, सरकार एक्शन में
सरकार एक्शन में दिख रही है. प्रधानमंत्री के साथ दौरे पर अफ्रीका गये अजीत डोभाल बीच में ही दौरा छोड़कर देश लौट आये तो आज राजनाथ सिंह ने अपना अमेरिका का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. 17 से 22 जुलाई तक राजनाथ सिंह अमेरिका दौरे पर जाने वाले थे. लेकिन कश्मीर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के 4 जिलों में पूरी तरह से कर्फ्यू 
अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिले में पूरी तरह कर्फ्यू है. जबकि बारामुला, सोपोर और कुपवाडा के कुछ इलाकों में कर्फ्यू है. जबकि श्रीनगर के आठ थाना इलाकों में कर्फ्यू है. साउथ कश्मीर के 4 जिले में कर्फ्यू है. इसके अलावा खानियार, नौहट्टा, रैनावरी, क्रालकुर्द, सफाकदल, मैसिमा, नूरबाग, हब्बाकदल, महाराजगंज में तनाव है.
शिवसेना ने महबूबा पर किया हमला
जम्मू कश्मीर की हिंसा को देखते हुए बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर सवाल उठाये हैं. सामना में पूछा है कि बुरहान की मौत पर महबूबा की भूमिका क्या है ? इसके साथ ही शिवसेना ने यह भी कह दिया है कि कहीं महबूबा को घाटी की कमान सौंप कर बीजेपी ने गलती नहीं की है.
पाकिस्तान का अलग राग, ‘मातम’ में शरीफ
आतंकी बुरहान के एनकाउंटर में मौत पर पाकिस्तान ऐसे आंसू बहा रहा है जैसे उसका कोई अपना मरा हो. आंसू बहाने वाले आम पाकिस्तानी या पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन नहीं बल्कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ हैं. शरीफ वही हैं जो भारतीय पीएम मोदी के साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहते हैं. बुरहान पर नवाज शरीफ के आंसू पीएम मोदी को भी नहीं सुहाए
सरकार के कदम के साथ कांग्रेस
बुरहान एनकाउंटर के बहाने जम्मू कश्मीर में नाक घुसेड़ने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस ने भी कडा रुख लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार के हर कदम पर साथ देंगे. इस मामले में यह बयान आने के बाद सरकार की ताकत और बढ़ गई है.
पाकिस्तान पर बरसे मोदी कहा- जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं उनकी निंदा होनी चाहिए
इससे पहले अफ्रीकी देशों के दौरे के आखिरी दिन केन्या में मोदी बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बरसे, कहा – जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं उनकी निंदा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के साथ अफ्रीका दौरे पर गए डोभाल को दौरा बीच में ही छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटना पड़ा. भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. पीएम पांच दिनों की यात्रा में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या गए थे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds