उत्तराखंड: कुमाऊं में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग
कुमाऊं,08फरवरी (इ खबर टुडे)।उत्तराखंड के कुमाऊं में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शनिवार को कुमाऊं के लोग उस वक्त सहम उठे, जब विभिन्न हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसू हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 बताई जा रही है। सुबह करीब 6:32 पर ये झटके महसूस किए गए।
बताया जा रहा है कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ में डर के कारण कुछ लोगों के घरों से बाहर निकल आने की सूचना है। चम्पावत के आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि भूकंप का केंद्र का पता लगाया जा रहा है।