December 24, 2024

इंदौर तक चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे आकामौला

राजकीय अतिथि का दर्जा मिला, रात 8.30 तक पहुंचेंगे उज्जैन

उज्जैन,29 मई(इ खबरटुडे) । दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार रात को उज्जैन  पहुंचेंगे। वे इंदौर तक चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे और वहां से उनका बाय रोड उज्जैन आगमन होगा। मगरिब की नमाज इंदौर या रास्ते में अता हो सकती है। धर्मगुरु आकामौला को राजकीय अतिथि का दर्जा देने की जानकारी भी सामने आ रही है।
दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु बनने के बाद सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का पहली बार उज्जैन  आगमन हो रहा है। उज्जैन  बोहरा समाज के लिये तीर्थ स्थल के लिये ख्यात है। यहां समाज के तीन धर्मगुरुओं की दरगाह मजारे नजमी में स्थित है।
शाम को मगरिब की नमाज अता करेंगे
बोहरा समाज के जनसंपर्क अधिकारी ईस्माइल बड़वाहवाला की ओर से सहायक मुर्तजा अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आकामौला शाम 6.30 बजे के लगभग चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुंचेंगे। 7.10 बजे के लगभग मगरिब की नमाज वे इंदौर या रास्ते में अता कर सकते हैं। आकामौला रात 8.30 बजे तक उज्जैन  पहुंचेंगे। उज्जैन  में देश और दुनिया के कई श्रध्दालु समाजजन पहले से ही उनके लिये पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर उन्हें लेने जाने वालों की सूची भी बन चुकी है। इसमें परिवर्तन भी बताया जा रहा है। मुर्तजा अली ने बताया कि आते ही आकामौला मजारे नजमी दरगाह पर जियारत करेंगे। संदल की रस्म अदा की जायेगी। इसके बाद वे बड़े रोजे में पांचवीं मंजिल पर अपने विश्रामालय में विश्राम करने पहुंचेंगे। शुक्रवार को सुबह 10 बजे सय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब प्रवचन (वाअज) देंगे। देश-विदेश में इसका लाइव प्रसारण होगा। शहर की बोहरा मस्जिदों में भी सीधा प्रसारण किया जायेगा। शुक्रवार को ही अपरान्ह के समय सय्यदना साहब सैफी मोहल्ला मस्जिद में जुम्मे की नमाज शाम को अता करवाने पहुंचेंगे।
वरिष्ठजनों से पुलिस ने ली जानकारी
धर्मगुरु के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात करते हुए जानकारियां प्राप्त की हैं। इसके साथ ही कमरी मार्ग और पूरे क्षेत्र में यातायात की व्यवस्थाओं को लेकर रुट प्लान भी किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds