आयकर विभाग के निशाने पर होंगे सूदखोर
आयकर आयुक्त श्री माथुर की पत्र्ाकार वार्ता
रतलाम 20 फरवरी (इ खबरटुडे) । म.प्र. के मुख्य आयकर आयुक्त विनोद कुमार माथुर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अवैध रुप से कारोबार करते हुए सूदखोरी के जरिए टैक्स की चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा। पीड़ित अपनी शिकायत हमें कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व उन्होंने बकाया करदाताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के भी संकेत दिए हैं।
आयकर भवन रतलाम में मीडिया से चर्चा में श्री माथुर ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में 40 दिन श्ोष हैं, ऐसे में विभाग को अपना टारगेट पूरा करना है। बकायादारों पर कार्यवाही जारी है। जब उन्हें यह बताया गया कि रतलाम में सूदखोर ऊंची दरों पर ब्याज वसूलते हुए बड़े पैमाने पर कर की चोरी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कर चोरी के मामल्ो में हमारा विभाग उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगा, पीड़ित हमें शिकायत करें। विभाग में प्रति बुधवार सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 तक करदाताओं की समस्याएं का अधिकारी निराकरण कर रहे हैं। करदाता इस सुविधा का लाभ ल्ों।
श्री माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारा चालू वित्तीय वर्ष में करीब 7 लाख करोड रुपए की वसूली का लक्ष्य है। जबकि रतलाम में हमारा इस वर्ष 65 करोड़ की वसूली का लक्ष्य है। अभी तक हमने 70 करोड़ रुपए ग्रॉस कल्ोक्शन किया है, जिसमें से 36 करोड़ रुपए का रिफण्ड हुआ है। 24 करोड़ रुपए की शुद्ध वसूली हुई है, श्ोष टॉरगेट को पूरा करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि रतलाम में हमारे 50 हजार करदाता हैं। इस कार्यालय के अन्तर्गत शामिल नीमच, मंदसौर में रतलाम का कार्य श्रेष्ठ रहा है। अलीराजपुर, झाबुआ में जल्द ही कार्यालय शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आयकरदाताओं में भय का वातावरण समाप्त करते हुए उन्हें स्वैच्छा से कर–भुगतान के लिए प्रेरित करना है। ल्ोकिन जो कर की चोरी करते हैं, उनके खिलाफ विभाग सख्त है। केन्द्रीय बजट से हमें भी उम्मीदें हैं। पत्र्ाकार वार्ता में संयुक्त आयकर आयुक्त आर.सी. खण्डेलवाल तथा आयकर आयुक्त उज्जैन एम.एस. पंवार भी उपस्थित थ्ो।