November 22, 2024

आनलाईन चिटफण्ड कंपनी का 32 करोड का घोटाला उजागर

मध्य प्रदेश,राजस्थान व गुजरात के सैकडों लोग बने शिकार

रतलाम,3 जुलाई (इ खबरटुडे)। आनलाइन चिटफण्ड कम्पनी के माध्यम से रुपए कमाने का लालच देकर करोडों रुपए की धोखाधडी का मामला पुलिस ने उजागर किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुमान है कि उक्त चिटफण्ड कंपनी की धोखाधडी के शिकार लोगों की संख्या सैकडों में होगी। फिलहाल पुलिस के पास बीस लोग पंहुचे है,जिन्हे इश कंपनी ने अपना शिकार बनाया।
कंट्रोल रुम पर हुई एक प्रेसवार्ता में एसपी डॉ जीके पाठक ने इस अनोखी धोखाधडी की विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पृथ्वी यूटिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी लोगों को यह झांसा देती थी कि कंपनी में मेम्बरशिप लेकर कोई भी व्यक्ति आनलाइन काम करके प्रतिमाह ३ हजार रुपए कमा सकता है। कंपनी की मेम्बरशिप के लिए आवेदक को सबसे पहले 13 हजार पांच सौ रुपए लिए जाते थे। उक्त कंपनी की फ्रेंचाईजी रतलाम में अकबर अली 29 व अशफाक अली 29 नि.चिंगीपुरा नामक दो युवकों ने ली थी और स्थानीय कालेज रोड पर उक्त कंपनी का स्थानीय कार्यालय खोला था।
भुट्टा बाजार निवासी आवेदक मोहम्मद जुनेद पिता अब्दुल कयूम ने पुलिस को इस आशय की शिकायत की थी,कि उक्त कंपनी द्वारा लोगों को पैसों का लालच देकर उनसे रकम ले ली जाती है,लेकिन बाद में न तो मासिक आय होती है और ना ही मूल रकम लौटाई जाती है। मो.जुनैद ने अपनी शिकायत में बताया था कि कंपनी की मेंबरशिप लेने के लिए साढे तेरह हजार रु. जमा कराने पर कंपनी द्वारा सदस्य को एक यूजर आई डी और पासवर्ड दिया जाता था। कंपनी कहती थी कि सदस्य को केवल कुछ विज्ञापनों को कट पेस्ट करना है और उन्हे प्रतिमाह तीन हजार रु.दिए जाएंगे। प्रतिमाह तीन हजार रु.के लालच में मो.जुनैद ने उक्त कंपनी में 49 लाख नौ हजार पांच सौ रु.देकर 37 आईडी खुलवाई। शुरुआत में एक दो महीने तक तो जुनेद को प्रति आईडी तीन हजार रु. के मान से राशि दी गई लेकिन बाद में उक्त राशि मिलना बंद हो गया। जब जुनैद ने अकबर अली और अशफाक अली से रुपए लौटाने को कहा गया तो वे एक दो महीने में रुपए लौटाने की बात कहते रहे। लेकिन कुछ दिनों बाद तो उक्त कंपनी का आफिस ही बंद हो गया। इसके बाद मोहम्मद जुनैद को लगा कि उसके साथ धोखाधडी की गई है। यह भी पता लगा कि इस तरह की धोखाधडी के शिकार कई अन्य लोग भी हुए है।
मो.जुनेद की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि पृथ्वी यूटिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुराग ङ्क्षसह पिता वंशराज सिंह चौहान,विनोद कोठारी पिता रायचन्द कोठारी नि. वडोदरा गुजरात है,जिन्होने रतलम निवासी अकबर अली और अशफाक अली को अपनी फ्रैन्चाइजी देकर अनेक लोगों के साथ धोखाधडी की है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि उक्त कंपनी ने मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात और राजस्थान के कई शहरों में इस तरह की फ्रैन्चाइजी देकर वहां भी अनेक लोगों  के साथ करोडों की धोखाधडी की है। कंपनी के लोग,आम लोगों को प्रतिमाह तीन हजार रुपए की निश्चित आय का लालच देकर उनसे साढे तेरह हजार रुपए वसूलते। शुरुआती एक या दो महीने तो तीन हजार रुपए आवेदक को दिए जाते लेकिन बाद में कुछ महीने तरह तरह के बहाने बनाकर रुपए की अदायगी टाल दी जाती। इसके कुछ समय बाद कंपनी का आफिस बन्द कर दिया जाता।
जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि करीब बत्तीस करोड रुपए इस तरह धोखाधडी के माध्यम से एकत्रित किए गए है। आरोपियों ने धोखाधडी से एकत्र की गई इस धनराशि में से एक हिस्सा जमीन व अन्य सम्पत्तियां खरीदने में खर्च किया गया है। पुलिस ने ऐसे सौदों के एग्रीमेन्ट भी जब्त किए है।
पुलिस जांच के दौरान पृथ्वी यूटिलिटी कंपनी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में करीब 31 करोड रुपए जमा होने की जानकारी मिली। इसके साथ ही स्थानीय फ्रैन्चाईजी अकबर अली और अशफाक अली के स्टेट बैंक आफ इण्डिया,एक्सिस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि के विभिन्न खातों में 32 लाख रुपए जमा होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने सभी बैंकों को उक्त खाते सील करने के निर्देश दिए है।
पुलिस ने रतलाम निवासी अकबर अली पिता फरजन्द अली तथा अशफाक अली पिता फरजन्द अली को गिरफ्तार कर लिया है। पृथ्वी  यूटिलिटी सर्विस कंपनी के डायरेक्टर अनराग सिंह और विनोद कोठारी की तलाश में पुलिस दल वडोदरा भेजा जा रहा है।
रतलाम पुलिस को इस सम्बन्ध में अब तक करीब बीस ऐसे व्यक्ति सम्पर्क कर चुके है,जिन्हे इस कंपनी ने ठगा है। पुलिस का अनुमान है कि ऐसे लोगों की संख्या ढाई सौ से अधिक हो सकती है। मध्यप्रदेश के अन्य नगरों तथा राजस्थान व गुजरात के कई नगरों में इस तरह की धोखाधडी हुई है। इस सम्बन्ध में रतलाम पुलिस गुजरात और राजस्थान की पुलिस से सम्पर्क करेगी। पुलिस ने इस सिलसिले में धोखाधडी की धारा 420,आपराधिक षडयंत्र की धारा 120 बी भादवि तथा प्राइज चीट मनी सर्कुलेशन(बेनिंग) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed