आठ सीमेन्ट चोर पुलिस गिरफ्त में
सीमेन्ट ले जाने वाले वाहन भी बरामद
रतलाम,22 फरवरी (इ खबरटुडे)। शहर के नजदीक बाजनखेड़ा में निर्माणाधीन वेयरहाउस पर चौकीदार की मदद से की गई 59 बोरी सीमेंट व सीमेंट ले जाने वाले दो पिकअप वाहन सहित सालाखेड़ी पुलिस की मदद से स्टेशन रोड़ पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि बाजनखेड़ा रोड़ स्थित एक निर्माणाधीन सीमेंट गोडाउन जो कि ताल निवासी मनोज पिता गोवर्धन काले का बन रहा है। जिस पर राजू कुरैशी पिता वहीद कुरैशी निवासी इटा (यूपी) हाल मुकाम बाजनखेड़ा व भेरुलाल पिता मिट्ठूलाल (18) निवासी बाजनखेड़ा को चौकीदार कार्य पर मनोज ने रखा था लेकिन दोनों ने मिलकर धराड़ निवासी मदनलाल पिता लक्ष्मीराम, शांतिलाल पिता लक्ष्मीराम, रतन पिता बाबूलाल, प्रकाश उर्फ पप्पू पिता परमानंद वर्मा, दिनेश पिता रामलाल वर्मा तथा सुभाष पिता ओमप्रकाश निवासी कालेज रोड़ से संपर्क कर गोडाउन से 59 बोली सीमेंट की चोरी करवा दी। चोरी की गई सीमेंट दो पिकअप वाहन में भरकर ले जाई जा रही थी तभी सालाखेड़ी पुलिस को सूचना मिली जिस पर चोरी की गई सीमेंट से भरी पिकअप वाहन धराड़ निवासी प्रकाश व रतन के घर के सामने से पुलिस ने पकड़ी तथा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय पेश किया।