अर्थ ांति की अवधारणा पर रतलाम में होगा वैचारिक मंथन
नागपुर के सीए अतुल देशमुख पीपीटी द्वारा करेंगे विषय-प्रवर्तन
रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम के तत्वाधान में दिनांक 1 नवबर 2014 को सायं 6 बजे स्थानीय कैलाशनाथ काटजू लॉ कॉलेज के ऑडिटोरियम में अर्थांति विषय पर वैचारिक मंथन का आयोजन किया जा रहा है । अर्थांति की अवधारणा को नागपुर के प्रसिध्द सीए व औजस्वी प्रवक्ता अतुल देशमुख पीपीटी द्वारा प्रजेटेशन के माध्यम से विषय प्रस्तुत करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि इस विचार पर वक्ता द्वारा 16 वर्षो के शोध से प्राप्त तथ्यों को लगभग 1.30 घंटे के व्यायान प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था बैंक ट्रांजेशन पर टेक्स अर्थात सिंगल टेक्स की व्यवस्था लागु करना बड़े नोट का व्यवहार बंद आदि बिन्दुओं पर तथ्यपूर्ण जानकारी से हमसे रूबरू होंगे । अभी तक यह कार्यम इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, तथा ग्वालियर जैसे महानगरों में ही आयोजित हुआ है । रतलाम के लिए यह गौरव का विषय है कि उक्त कार्यम में उपस्थित होकर हम इस वैचारिक मंथन का हिस्सा बनेंगे। कार्यम में बतौर अतिथि मध्यप्रदेश वित्त आयोग अध्यक्ष हिमत कोठारी, सांसद दिलीपसिंह भूरिया, पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वित्तमंडल के अधिकारी के अतिरिक्ति, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सहसचिव एवं संघ प्रचारक श्री दिनकर जी सबनीश एवं, सीए एसोसिएशन के साथ नगर की अनेक संस्थाएं पदाधिकारी, प्रधान प्राध्यापकगण, बुध्दिजीवी, उद्योगपति, व्यवसायी एवं अन्य गणमान्य नागरिक, साहित्यकार, पत्रकारगण व अन्य बुध्दिजीवी वर्ग के लोग भाग लेंगे । कार्यम में सभी सादर आमंत्रित है । उक्त जानकारी जिला सचिव कीर्ति गेहलोत, मीडिया प्रभारी महेश पांचाल द्वारा दी गई ।