गर्मियों की छुट्टी में ट्रेनों में नहीं होगी धक्का मुक्की, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों की छुट्टियां में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने बिहार से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का विस्तार किया है।
अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बिहार के राजेंद्रनगर, दानापुर, गया व सहरसा से नई दिल्ली, आनंद विहार के लिए व धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किय गया है। 02393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और 02394 नई दिल्ली, राजेंद्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार के साथ 03257 दानापुर, आनंद विहार स्पेशल, 03258 आनंद विहार, दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार हुआ।
02397 गया, आनंद विहार स्पेशल, 02398 आनंद विहार का भी विस्तार किया गया है। 03697 गया-दिल्ली स्पेशल, 03698 दिल्ली-गया स्पेशल अब आनंद विहार से चलेगी। 05577 सहरसा व आनंद विहार स्पेशल, 05578 आनंद विहार व सहरसा स्पेशल, 03309 धनबाद व जम्मूतवी स्पेशल, 03310 जम्मूतवी व धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से चला जाएगा।