mainशहर-राज्य

भोजपुरी गानों को लेकर पुलिस का नया फरमान जारी, ये गाने बजाने वाले हो जाए जेल जाने के लिए तैयार

The police have issued a new order regarding Bhojpuri songs, those playing these songs should be ready to go to jail.

दोहरे अर्थ वाले गाने बजाने वाले अब हो जाएं सावधान, महिला दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के गानों पर सक्त कार्रवाई करने का आदेशजारी किया है।

बिहार मै दोहरे अर्थ वाले गाने बजाना भारी पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के गानों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने भी आईजी और डीआईजी को निर्देश जारी किए हैं कि सार्वजनिक स्थलों, बसो ,आटो और ई-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने वालों पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 296/ 79 समेत विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

दोहरे अर्थ वाले गाने महिलाओं को असहज करते हैं

पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार ऐसे गाने महिलाओं को असहज करते हैं और बच्चों को गलत संदेश देते हैं। एडीजी कमजोर वर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चला कर ऐसे मामलों में प्राथमिकता से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बिहार पुलिस अब डबल मीनिंग भोजपुरी गानों को बंद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

होली के त्योहार पर रहे सतर्क

बहुत से लोगों का बताना है कि कुछ भोजपुरी गायक अपने गानों में दोहरे अर्थो वाले शब्दों ,जाती सूचक शब्दों और महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। जो गायक अपने गानों के माध्यम से एक जाति विशेष का महिमामंडल करते हुए जातियों को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार के गाने सामाजिक सद्भाव और शांति को भंग करते हैं। होली जैसे त्योहार के नजदीक होने के कारण इस समय ऐसे गानों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा इन गानों का विरोध किया जा रहा है इस संबंध में पुलिस ने निर्देश जारी कर दिया है कि इस तरह के गानों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी।

बिहार के नेताओं ने की सरहाना

कुंतल कृष्णा ने पुलिस मुख्यालय के इस बड़े फैसले की सराहना की। भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि भोजपुरी जो कि आमजन की भाषा है उसमें डबल मीनिंग गाने बनाने वालों पर पुलिस सक्त कार्रवाई करेगी यह एक स्वागत योग्य कदम है वहीं आरजेडी प्रवक्ता ने इस फैसले को देर से ही सही लेकिन सही बताया।

Back to top button