Hdfc bank के ग्राहक ध्यान दे 9 मार्च को बंद रहेगी यह सर्विस ,समय से पहले निपटा ले काम

HDFC Bank customers please note that this service will be closed on March 9, complete your work in advance.
Hdfc bank service: hdfc बैंक ने कल रविवार को मेंटिनेंस का ऐलान किया है 9 मार्च को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी है ऐसे में बैंक ने अपनी ऑनलाइन सर्विस को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन सर्विस को मेंटीनेंस करने का फैसला लिया है आइए जानते है कल कौनसी सेवा रहेगी बंद
आजकल डिजिटल लेनदेन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाने लगा है सभी बैंक अपनी ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए समय समय पर अपग्रेड करते रहते है hdfc बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है बैंक ने कल रविवार को अपनी ऑनलाइन सर्विस को मेंटीनेंस करने का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट ओर टैक्स मेसेज से ग्राहकों को भेज दिया है।
Hdfc बैंक में कल मेंटीनेंस के दौरान नेफ्ट ट्रांजैक्शन ,क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन,ओर म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन बाधित रहेगी यह सर्विस कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी कल रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण ग्राहक बैंक में जाकर भी इन सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते इसलिए समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा ले मेंटीनेंस के दौरान UPI ट्रांजैक्शन ओर डेबिट कार्ड से पैसा निकालने की सेवा में कोई समस्या नहीं आएगी।
9 मार्च को यह सर्विस रहेगी बाधित
Hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 9 मार्च को 12.45AM बजे से लेकर 5.00 AM तक NEFT ट्रांजैक्शन सेवा बाधित रहेगी , 1AM से लेकर 5AM तक hdfc नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप ओर म्यूचुअल फंड की सेवा बाधित रहेगी और इसके अलावा सुबह 5.00 बजे से लेकर सुबह 7.30 बजे तक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन सेवाएं भी बाधित रहेगी ,हालांकि इसके बाद hdfc बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं सुचारू रूप ग्राहकों को मिल सकती है।