रेल न्यूज

Vande Bharat express: वंदे भारत एक्सप्रेस से कटड़ा से श्रीनगर तक का सफर मात्र 3 घंटे में ही होगा पुरा

Vande Bharat express:माता वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो साथ ही कश्मीर घूमने की भी तैयारी का सोच रहे हैं। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (usbrl) परियोजना के पूरा होने के बाद अब कटड़ा और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय पहले काफी कम हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस से यह यात्रा मात्र तीन घंटे में ही पूरी हो जाएगी, जो इस समय में सड़क मार्ग से लगने वाले छह से सात घंटे के मुकाबले लगभग आधी होगी। प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

नार्दर्न रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में श्रीनगर और जम्मू संभाग के संगलदान के बीच रेल सेवा जारी है। अब संगलदान से कटड़ा तक रेलवे लाइन शुरू होने के बाद इन ट्रेनों को कटड़ा तक बढ़ा दिया जाएगा। वंदे
भारत एक्सप्रेस से कटड़ा-श्रीनगर की यात्रा अब मात्र तीन घंटे में पूरी होगी। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन होने के कारण वंदे भारत की सेवाएं अस्थायी रूप से कटड़ा से शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कश्मीर देश के अन्य हिस्सों से रेल सेवा के माध्यम से जुड़ने जा रहा है।

अद्भुत होगा सफर

इस परियोजना का प्रमुख आकर्षण चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे का आर्च ब्रिज है। इसके अलावा अंजी खड्ड पर बना देश का पहला केबल तार पर आधारित पुल भी अद्भुत है। यह दोनों पुल सिविल इंजीनियरिंग की मिसाल हैं।

विशेष रूप से डिजाइन है वंदे भारत

श्रीनगर के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत को कश्मीर में सर्दियों के मौसम की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें हीटिंग सिस्टम से लेकर गर्म पानी तक के सभी प्रबंध हैं।

सफल रहा था ट्रायल रन

उपाध्याय ने बताया कि यूएसबीआरएल परियोजना के काजीगुंड-बारामुला रेल सेक्शन पर काम की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। 18 किलोमीटर लंबा बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन वर्ष 2013 में, 25 किलोमीटर लंबा ऊधमपुर-कटड़ा सेक्शन वर्ष 2014 में और बनिहाल से संगलदान सेक्शन वर्ष 2023 में शुरू किया गया था। अब संगलदान से कटड़ा रेल सेक्शन भी बनकर तैयार है।

Back to top button