November 15, 2024

Aircraft Accident : हवा में उड़ान के दौरान अचानक फेल हो गया एयरक्राफ्ट का इंजन, पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा

अमेठी,13 जून (इ खबर टुडे)। अमेठी जिले के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी से उड़े एयरक्राफ्ट की पूरे काले मजरे तेंदुआ गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। घटना में प्रशिक्षु पायलट बाल-बाल बच गया है। हालांकि विमान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी से प्रशिक्षु पायलट अजय कुमार ईश्वर भाई पटेल ने सोमवार सुबह डायमंड डीए 40 ट्रेनी एयरक्राफ्ट लेकर उड़ान भरी थी। कुछ दूर पहुंचने पर फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे काले मजरे तेंदुआ गांव में अचानक विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जिससे विमान अनियंत्रित हो गया।

बताया जा रहा है ट्रेनी पायलट ने सूझ बूझ से विमान को एक खेत में लैंड करवा दिया। हालांकि इस दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। पायलट को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद लोग विमान पर चढ़ गए और फोटो खिंचवाने लगे।

सूचना मिलते ही उड़ान अकादमी से एके मिश्र और अन्य लोग पहुंचे। इसके साथ ही एसडीएम फाल्गुनी सिंह के निर्देश पर तहसीलदार पवन कुमार शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि मैं मौके पर गया था। घटना में विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। पायलट सुरक्षित है। घटना की जांच डीजीसीए करेगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds