रेल न्यूज

Special Train: रतलाम से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, देखिए पूरी समय सारणी

Indian Railway: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के लोगों का राजस्थान का सफर आसान करने हेतु रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेन सेवा से रतलाम से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि रेलवे विभाग ने इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है।

यह ट्रेन इंदौर से चलकर रतलाम होते हुए राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद रतलाम जिले के जयपुर शहर हेतु रेलवे का सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।

सप्ताह में 3 दिन चलेगी रेलवे विभाग कि यह स्पेशल ट्रेन

रेलवे विभाग द्वारा इंदौर से रतलाम होते हुए जयपुर तक शुरू की गई स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से संचालित होगी।

रेलवे विभाग ने अभी इस ट्रेन की शुरुआत की तारीख तय नहीं की है। पाठकों को बता दें कि पिछले साल रेलवे अधिकारियों की बैठक में इस ट्रेन को शुरू करने की मांग उठाई गई थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।

इस प्रकार रहेगी समय सारणी

रेलवे विभाग द्वारा इंदौर से चलकर रतलाम के रास्ते जयपुर तक संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी की बात करें तो यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से शाम 7:20 बजे रवाना होकर रतलाम होते हुए जयपुर पहुंचेगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह ट्रेन 10 मिनट रुकेगी। उसके बाद सुबह 7:30 बजे खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी।

इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन वापसी में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सहित सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह ट्रेन वापसी में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:00 बजे खातीपुरा से प्रस्थान कर जयपुर और रतलाम होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Back to top button