mainमध्य प्रदेश

MP New Highway : एमपी में बनेगा 2196 करोड़ रुपए की लागत से नया फोरलेन हाईवे, इन जिलों को मिलेगा तगड़ा फायदा

Damoh-Sagar Four lane highway: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में सरकार यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सड़क परियोजनाओं पर लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के दमोह और सागर जिले के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार मिलने वाला है।

दमोह-सागर सड़क मार्ग पर खर्च होंगें 2196 करोड़
दमोह-सागर सड़क को राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (एस. एल. ई. सी.) द्वारा अनुमोदित किया गया है अब कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि निर्माण कार्य भी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। चार बाईपास होंगे दमोह-सागर चार लेन सड़क परियोजना लगभग 2,196 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी।

वहीँ अच्छी खबर ये आ रही है की 76.83 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के दौरान चार बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा, जो परसोरिया, गढ़कोटा, रॉन और बंसा जैसे आवासीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इन क्षेत्रों के विकास को भी बढ़ावा देगा।

राज्य सरकार ने इस परियोजना को एसएच-63 (राज्य राजमार्ग 63) के उन्नयन के रूप में मंजूरी दी है इस सड़क का निर्माण सागर में बहेरिया से दमोह में मारुताल बाईपास तक किया जाएगा। इससे आस-पास के गांवों और कस्बों में तेज और सुरक्षित परिवहन सुविधा भी मिलेगी, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। एस. एल. ई. सी. से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री इस परियोजना को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे चार महीने में पूरा करने की योजना है। यदि सब कुछ सुचारू रूप से चलता है, तो सड़क निर्माण का काम नवंबर-दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

Back to top button