मध्य प्रदेश

MP News : मध्य्प्रदेश में अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, जल्द से जल्द करें ये काम

MP NEWS: मध्य प्रदेश में अवैध कलोनी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की सरकार ने सरकार ने अवैध कॉलोनियों के निवासियों को स्थायी बिजली कनेक्शन देने की पहल की है, जहां इस पहल को देखते हुए अब अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है।

मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी देवास के कार्यकारी अभियंता (शहर) ने कहा कि केवल आवेदक या आवेदकों का समूह या निवासी कल्याण समिति या शहरी निकाय ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

कॉलोनी के पूरे भार के आधार पर बुनियादी ढांचे की अनुमानित राशि का न्यूनतम 25% आवेदन के साथ एकमुश्त भुगतान किया जाना है। शेष राशि का भुगतान कनेक्शन चालू होने के बाद मासिक भुगतान के साथ योजना के प्रावधानों के अनुसार किश्तों में किया जा सकता है। अस्थायी कनेक्शन से स्थायी कनेक्शन में परिवर्तन गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करेगा।

साथ ही समान खपत होने पर बिजली के बिल की मात्रा भी कम हो जाएगी। एडी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का निर्माण बिजली वितरण कंपनी के नियमों और दरों की प्रचलित अनुसूची के अनुसार किया जाएगा, आवेदक/परिसर जिनके खिलाफ कोई अन्य बकाया/बिजली चोरी के मामले लंबित हैं, वे मामले के खारिज होने तक योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

अदालत में लंबित मामलों में, आवेदक के लिए योजना के तहत लाभ दिए जाने से पहले अदालत से मामला वापस लेना अनिवार्य होगा। योजना की अवधि के दौरान प्राप्त आवेदन ही योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।

योजना अवधि के अंतिम दिन तक प्राप्त सभी आवेदनों का निपटान किसी भी मामले में योजना बंद होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। नए कनेक्शन के लिए आवेदन और नियमों के अनुसार निर्धारित राशि का अलग से भुगतान करना होगा। भुगतान अधिकतम 2 वर्ष की अवधि के भीतर किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में घोषित और अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी देवास के कार्यकारी अभियंता (शहर) ने कहा कि केवल आवेदक या आवेदकों का समूह या निवासी कल्याण समिति या शहरी निकाय ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। ए.

Back to top button