रेल न्यूज

भारतीय रेलवे : टिकट बुक की तो मिलेंगी ये सुविधाएं फ्री, सफर के दौरान आप फ्री लाभ उठा सकते हैं इन सुविधाओं का

Indian railway: यदि आप भारतीय रेलवे में टिकट बुक करवाते हैं तो आपको टिकट के साथ ही पांच प्रकार की सुविधाएं भी फ्री में मिलती हैं। शायद आपको इनके बारे में जानकारी नहीं हो। आइये हम आपको करवाते हैं, इन पांच प्रकार की सुविधाओं के बारे में अवगत। कई बार लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती, इसलिए वह इनका लाभ नहीं उठा पाते। आपको यदि जानकारी है तो आपको इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।


भारत की आधे से ज्यादा आबादी आज भी रेलगाड़ियों में ही सफर करती है। रेल का सफर काफी सस्ता, सुर​क्षित और आरामदायक माना जाता है। भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा चौथा नेटवर्क है। इन रेलगाड़ियों में प्रतिदिन चार करोड़ लोग सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने भी कुछ सुविधाएं अपने यात्रियों के लिए की हैं, जिनका लाभ यात्री उठा सकते हैं।


प्राथमिक चिकित्सा निशुल्क
रेलवे की तरफ से अपने यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं और आपको कोई परेशानी होती है तो आप टीटीई से संपर्क करके या फिर ट्विटर पर मैसेज करके अपने लिए निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मांग सकते हैं। आपको तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करवाई जाएगी। यदि आपकी तबीयत ज्यादा खराब है तो रेलगाड़ी के किसी भी स्टेशन पर रुकते ही रेलवे की तरफ से इलाज का इंतजाम भी किया जाएगा।


लॉकर रूम
भारत के रेलवे स्टेशनों पर लॉकर रूम भी उपलब्ध होते हैं। हालांकि यह सुविधा केवल बड़े रेलवे स्टेशन पर ही मिलती है। आप अपना कोई भी सामान लॉकर में रख सकते हैं। हालांकि इसका कुछ चार्ज भी है, लेकिन यह बहुत ही मामूली है। यहां पर आप अपना सामान रखकर नि​श्चिंत हो सकते हैं।


आराम की सुविधा
रेलवे स्टेशन पर जो यात्री आराम करना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे स्टेशनों पर आराम की सुविधा उपलब्ध है। सभी स्टेशनों पर एसी तथा नॉन एसी प्रतिक्षालय बनाए गए हैं। यदि आपकी ट्रेन आने में काफी समय है तो आप ट्रेन की टिकट दिखाकर प्रतीक्षालय में आराम कर सकते हैं।


भोजन की भी सुविधा
यदि आप शताब्दी, राजधानी या दुरंतों जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सफर करते हैं और आपकी ट्रेन दो घंटे या इससे अ​धिक देरी से आती है तो आपको प्रतीक्षालय में भोजन की सुविधा भी मिलेगी। यह भोजन रेलवे की तरफ से आपको निशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा आप अपने पसंदीदा खाने के लिए ऑर्डर भी कर सकते हैं।


तकिया, कंबल व बेडशीट उपलब्ध
रेलवे की तरफ से आपको कुछ और सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं। यदि आप एसी प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी या तृतीय श्रेणी के कोच में सफर करते हैं तो आपको तकिया, दो बेडशीट, एक हैंड टॉवेल तथा कंबल निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। आप तुरंत रेलवे कर्मचारियों को बोलकर अपनी बैडशीट बदलने के लिए कह सकते हैं। गरीब रथ जैसी ट्रेनों में यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको अलग से 25 रुपये देने होंगे।

Back to top button