देश-विदेश

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में पुलिस जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी, एक जवान हुआ घायल

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई गोली पारी में एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है। जवानों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई है। पाठकों को बता दें कि कठुआ में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने के बाद गोलीबारी शुरू कर हुई। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इस कार्यवाही में जवानों का साथ दे रही है।

आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस का जवान हुआ घायल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और जवानों के बीच हुई
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। सेना के जवानों और सीआरपीएफ ने रात से बिलावर और कठुआ के राजबाग थानाक्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार कठुवा में अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सेना के जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान और पुलिस कर्मी भी मौके पर बैठे हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर भी आ रही है।

जवानों ने ‘ढूंढो और खत्म करो’ अभियान

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए हेतु जवानो ने ‘ढूंढो और खत्म करो’ अभियान चला रखा है। इस दौरान डीजीपी भी लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं। डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों को ढूंढो और खात्मा करो। इस अभियानके तहत बीते दिन भी हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में आतंकियों की तलाश में जवानों ने घेराबंदी की थी। डीजीपी नलिन प्रभात ने खुद ऑपरेशन की बागडोर संभाल रखी है। 26 मार्च बुधवार को डीजीपी नलिन प्रभात ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों पर नकेल कसने की रणनीतियों पर चर्चा भी की। आतंकवादियों पर नकेल कसने हेतु रणनीति पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकियों को ढूंढो और उनका खात्मा करो।

डीजीपी नलिन प्रभात ने पुलिस बल का बढ़ाया हौसला

जम्मू कश्मीर में डीजीपी नलिन प्रभात ने थाना प्रभारी के साथ बैठक कर पुलिस बल का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने बुधवार को
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कठुआ और सांबा जिले के थानों के प्रभारियों के साथ बैठक की। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात द्वारा हीरानगर पुलिस थाने में बुधवार शाम को की गई बैठक में लखनपुर से लेकर विजयपुर तक के थाना प्रभारियों सहित अफसरों के साथ ही एसओजी के अफसर भी शामिल हुए। बुधवार शाम को लगभग दो घंटे चली इस बैठक में उन्होंने पुलिस बल का हौसला बढ़ाया।

Back to top button