सप्ताह में तीन दिन दिल्ली-इंदौर के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन

दिल्ली से इंदौर तथा इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने इस रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन का संचालन कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को काफी सुविधा होगी तथा अतिरिक्त ट्रेन चलने से वह अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे। यह ट्रेन महू से प्रतिदिन दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह चार बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं यह ट्रेन दिल्ली से रात को 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और दोपहर एक बजे इंदौर पहुंच जाएगी। ऐसे में यात्री अपने समय के अनुसार इस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। इस ट्रेन के चलने से कोटा और दिल्ली जाने वाली यात्रियों को भी लाभ होगा। इसके अलावा पश्चिमी रेलवे, रतलाम मंडल के तहत इंदौर और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इंदौर से जयपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन
इंदौर से जयपुर के लिए नई ट्रेन
रेलवे ने एक और ट्रेन इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के चलने से इंदौर से राजस्थान की तरफ जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन के चलाने की तारीख तय नहीं की गई है। जल्द ही इसका टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को लाभ होगा।
काफी समय से थी मांग
इस ट्रेन के लिए काफी समय से लोग मांग कर रहे थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के सामने यह मांग एक साल पहले की थी। इस जाकर इस ट्रेन को मंजूरी मिली है। रेलवे की तरफ से इस ट्रेन का जो समय तय किया गया है, उसके अनुसार यह ट्रेन शाम को सात बजकर 20 मिनट पर इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया व अजमेर के रास्ते जयपुर पहुंच जाएगी। जयपुर में दस मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन सुबह सात बजकर 30 मिनट पर खातीपुर स्टेशन पर रुकेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन शाम को सात बजे खातीपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर इंदौर पहुंच जाएगी। अभी तक ट्रेन के चलने की तारीख तय नहीं की गई है कि जबकि इसके चलने का समय निर्धारित कर दिया गया है।
इंदौर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुरू
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली से इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस नंबर 04092 दोपहर को तीन बजकर 30 मिनट पर रवाना होती है। रात को दो बजकर 10 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन नागदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और रतलाम स्टेशन पर तीन बजकर 40 मिनट पर आकर रुकेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह छह बजकर 20 मिनट पर इंदौर रेलवे जंक्शन पर पहुंच जाएगी। इसी तरह इंदौर से यह ट्रेन गाड़ी संख्या नंबर 04091 बनकर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। दोपहर बाद दो बजकर 10 मिनट पर यह रतलाम और तीन बजकर 15 मिनट पर नागदा रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। अगले दिन रात को दो बजकर 30 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पर पहुंच जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का मथुरा, कोटा, नागदा और रतलाम जंक्शनों पर ठहराव होगा।