देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

पाक में सार्क के बहिष्कार पर भारत को मिला तीन देशों का साथ, दुविधा में नेपाल

नई‍ दिल्‍ली,28अक्टुम्बर(इ खबरटुडे) उरी हमले के बाद से पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने की भारत की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है। इस साल नवंबर में पाकिस्‍तान में होने वाले सार्क सम्‍मेलन में हिस्‍सा नहीं लेने के भारत के निर्णय का अफगानि‍स्‍तान के अलावा भूटान और बांग्‍लादेश ने समर्थन करते हुए कहा है कि वो भी इस सम्‍मेलन में भाग नहीं लेंगे।

इस बीच खबर है कि नेपाल ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन दिया है और संभावना जाहिर की जा रही है कि सार्क के बहिष्‍कार में वो भी भारत के साथ आ सकता है। मंगलवार शाम भारत सरकार की तरफ से ऐलान किया गया कि नवंबर में इस्‍लामाबाद में होने वाले सार्क सम्‍मेलन में भारत हिस्‍सा नहीं लेगा।

विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद सम्मेलन में भारत के शामिल नहीं होने के फैसले की जानकारी सार्क के मौजूदा अध्यक्ष देश नेपाल को दे दी है। बता दिया गया है कि सीमा पार से हो रहे आतंकी हमले और एक सदस्य देश द्वाराहमारे आंतरिक मामलों में लगातार दखल से इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मलेन की सफलता पर सवालिया निशान लग गया है।

रद्द होगा सार्क सम्‍मेलन

भारत के बाद तीन देशों द्वारा सम्‍मेलन में हिस्‍सा ना लेने की घोषणा के बाद अब इस बात की प्रबल संभावना है कि यह सम्‍मेलन रद्द हो जाएगा क्‍योंकि दक्षेस चार्टर के अनुसार सम्‍मेलन में एक भी देश का प्रमुख हिस्‍सा नहीं लेता है तो शिखर सम्‍मेलन नहीं हो सकता। वर्तमान में भारत के अलावा तीन अन्‍य देश भी इसका बहिष्‍कार कर रहे हैं ऐसे में सम्‍मेलन का होना असंभव माना जा रहा है।

पाक ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने के भारत के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उसने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट से हमें भारत के फैसले की जानकारी मिली। इस संबंध में हमें आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन भारत का यह फैसला दूर्भाग्‍यपूर्ण है।

Back to top button