रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम बेहतर उपचार के लिए प्रसिद्ध हो – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

रतलाम,09 मार्च (इ खबरटुडे)।मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के प्रति चिकित्सक अच्छा व्यवहार रखे। हम इस तरह का कल्चर डेवलप करें कि रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम बेहतर उपचार के लिए प्रसिद्ध हो।
यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,
महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, समाजसेवी गोविंद काकानी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, हेमंत राहोरी, डीन डॉ अनीता मूथा सहित मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो नवाचार करना चाहते है, वह बताए। यदि कोई बेहतर रिसर्च करता है तो उसे बढ़ावा दिया जाए।
इसके अतिरिक्त यदि कोई समस्या आ रही है तो वह भी बताए, राज्य सरकार के माध्यम से उसे हल करवाया जाएगा। बैठक के दौरान डीन डॉ. मूथा ने कॉलेज में अब तक किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार कार्डियक लैब खोले जाने, क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ प्रदेश में सबसे अधिक सर्जरी एवं ओपीडी कवर करने की जानकारी दी। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष ने उनके विभाग से जुड़ी जानकारी दी।