रतलाम

रतलाम / बकाया राशि जमा नहीं करने पर 3 दुकानें सील, दुसरे दिन 3.08 लाख बकाया राशि की हुई वसूली

रतलाम, 06 मार्च (इ खबर टुडे)। नगर निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूल किये जाने के निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर निगम के राजस्व अमले ने दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए बकाया राशि जमा नहीं कराने पर 3 दुकानों को सील किया वहीं 3,08,000/- की राशि दुकान-गुमटी किराया बकाया के रूप में वसूल की।

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा दुकान-गुमटी किराये की बड़ी राशि जमा नहीं कराने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तिलक मार्केट में मोहम्मद सलीम व माणक चौक में मेसर्स अली हुसैन तथा सुधा-रामचन्द्र की दुकान को सील किया गया।

इसके अलावा राजस्व अमले द्वारा निगम स्वामित्व के विभिन्न मार्केट की दुकानों के दुकानदारों व गुमटी संचालकों से 3,08,000/- की राशि दुकान-गुमटी किराया बकाया के रूप में वसूल की। नगर निगम द्वारा दुकान-गुमटी की बकाया राशि वसूलने तथा राशि जमा नहीं कराने पर दुकान-गुमटी सील करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही राजस्व प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में ऋषि पंड्या,, पवन सोलंकी, राजेश डोडियार, विष्णु कुमावत, मुकेश मेहता, महेश व्यास, विजय कपूर, कुंदन सिंह आदि के द्वारा की गई।

Back to top button