December 25, 2024

सिंध,बलूचिस्तान नहीं संभलता, कश्मीर पर गुमराह करता है पाक

modi-2

पाकिस्तान की जनता को पीएम मोदी का संदेश

नई दिल्ली ,24 सितम्बर(इ खबरटुडे)। केरल के कोझिकोड में उरी हमले के बाद पीएम मोदी की आज पहली रैली हुई जिसमें आज पीएम मोदी ने भारत की जनता के साथ पाकिस्तान की आवाम से भी राब्ता कायम कर लिया. पाकिस्तान के हुक्मरानों को पीएम मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान पर पीएम नरेंद्र मोदी जमकर बरसे. पाकिस्तान को आतंकवाद का असली जड़ बताये.

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे भारत साफ्टवेयर सप्लाई करता है और पाकिस्तान आतंकियों को एक्सपोर्ट करता है. पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे पीओके और बांग्लादेश कभी आपके पास था आप इसको तो संभाल नहीं सके. बलूचिस्तान, गिलगिट को तो आप संभाल नहीं पा रहे हो कश्मीर की बात करते हो. पाकिस्तान के आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे भारत साफ्टवेयर सप्लाई करता है और पाकिस्तान आतंकियों को एक्सपोर्ट करता है.

हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों में नवजात शिशु और प्रसूताएं मरती हैं. आओ देखते हैं कि कौन ये जंग जीतता है. और पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें हमारे 18 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत सफल रहा है दुनिया में आपको अलग-थलग करने में. और हम आपको मजबूर कर देंगे इसी दुनिया में अलग-थलग रहने के लिए. वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान की जनता खुद आतंकवाद के खिलाफ मैदान में आएगी. मेरे देशवासियों हमारा भविष्य विकास और शांति से जुड़ा है. आज देशवासी आन-बान-शान और जोश भरे बैठे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आपको पूरी दुनिया में अलग थलग करने में सफल रहा है. वह दिन दूर नहीं होगा जब पाक की आवाम आतंकवाद के खिलाफ वहां खुद खडी होगी.

लड़ना है तो गरीबी से लड़ो आओ हम तैयार है देखें पाकिस्तान बेरोजगारी खत्म करने में पहले जीतता है कि भारत. आज मैं सीधे सीधे पाकिस्तान की जनता से बात करना चाहता हूं. आप अपनी बेरोजगारी से लड़ो. अपने भूखमरी से लड़ो.

पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे कि दोनों देश साथ आजाद हुए. फिर क्या कारण है कि हिंदुस्तान सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है और आपका देश टेररिज्म एक्सपोर्ट करता है. मैं वहां की आवाम से कहना चाहता हूं कि आपको गुमराह करने के लिए वो हजार साल लड़ने की बात करते हैं. मैं आपकी चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम गरीबी से लड़ने के लिए तैयार हैं. है हिम्मत तो सामने आएं.

पाकिस्तान की आवाम को याद दिलाना चाहता हूं कि 1947 से पहले आपके पूर्वज इसी हिंदुस्तान की धरती को प्रणाम करते थे, उन्हीं की याद दिलाते हुए मैं आपसे बात करना चाहता हूं. पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे कि पीओके आपके पास, बलूचिस्तान और सिंध को नहीं संभाल पा रहे हो. जो आपके पास है वो ही नहीं संभाल पा रहे हैं. वो कश्मीर की बातें करते हैं. जो घर में पहले उसको तो संभाल लें. बांग्लादेश भी नहीं संभाल पाए.

मोदी ने कहा कि लड़ना है तो बेरोज़गारी और गरीबी के खिलाफ लड़िए. शिक्षा और गरीबी से लड़ें. मैं पाकिस्तान की आवाम को बताना चाहता हूं कि मैं लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं. चलिए हम दोनों गरीबी से लड़ें देखें पहले पाकिस्तान गरीबी को खत्म करता है कि भारत. चलिए बेरोजगारी से लड़ें देखें पहले पाकिस्तान खत्म करता है कि भारत. मैं पाकिस्तान की आवाम को याद दिलाता हूं कि 1947 से पहले इसी धरती को वह अपना मानते थे.

भारत आपको पूरी दुनिया में अलग थलग करने में सफल रहा है. वह दिन दूर नहीं होगा जब पाक की आवाम आतंकवाद के खिलाफ वहां खुद खडी होगी.

केरल को भगवान का अपना देश भी माना जाता है. केरल का नाम लेने से ही श्रद्धा और पवित्रता का भाव पैदा होता है. विदेशों में हर जगह केरल के लोगों की प्रशंसा सुनी है. केरल में दोबारा आने का मौका मिला तो हुजूम देखा.

50 साल पहले किसी ने सोचा नहीं होगा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कल से भारत पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनाने जा रहा है. देश में तीन महान विचारक हुए, महात्मा गांधी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया. केरल के कार्यकर्ताओं का बलिदान प्रेरणा देती है. केरल के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

मुझे सत्ता की राजनीति के गलियारे में आने से पहले संगठन में कार्य करने का मौका मिला. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से देश आगे बढ़ रहा है. सारी दुनिया कह रही है कि भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. उरी हमले पर इससे पहले पीएम ने कहा था कि ”उरी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, यह महज एक कथन नहीं है, करारा जवाब मिलेगा.”

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds