November 23, 2024

मोदी संग जापानी PM श‍िंजो आबे ने की गंगा आरती,

वाराणसी12 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।पीएम नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ शनिवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और दोनों ने यहां के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में श‍िरकत की. आबे आरती के वक्त भारतीय कपड़ों में नजर आए.एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
मोदी और आबे एक ही विमान से वाराणसी पहुंचे थे और एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह यादव और राज्यपाल राम नाईक ने गर्मजोशी से स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मोदी और आबे के स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए गए. प्रख्यात संगीतज्ञ और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र, रचनाकार नीरजा माधव, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के पंडित अशोक द्विवेदी भी यहां मौजूद थे. दोनों देशों की प्रधानमंत्र‍ियों की सुरक्षा के लिए 7 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
दोनों PM ने बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया
शनिवार सुबह मोदी और आबे ने बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया. इस फोरम में शिंजो आबे ने मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है. मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकानसेन जैसी हैं- हाई स्पीड, सुरक्षित, भरोसेमंद और बहुत से लोगों को साथ लेकर चलने वाली.’

राष्ट्रपति मुखर्जी से भी मिले आबे
शिंजो आबे ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की. वह तीन दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, ‘जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज (शनिवार) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, ‘एक करीबी एवं विश्वसनीय साझेदारी. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की

You may have missed