mainखबरे जिलों सेधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बाइक और बस की टक्कर में 4 की मौत, बस में लगी आग

धार,25 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के बाकानेर में बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे वह जलकर खाक हो गई। पाटीदार बस सर्विस कंपनी की यह बस कुक्षी से इंदौर के बीच चलती थी। बताया जा रहा है दुर्घटना में बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई, इसी आग ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों खरगोन जिले के बताए जा रहे हैं। घटना का कारण बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। घटना से रास्ते पर आवागमन भी प्रभावित हो गया।

Back to top button