December 25, 2024

पाकिस्‍तान में 3 किलोमीटर तक अंदर घुसे हमारे स्पेशल कमांडोज, रात को चार घंटे तक चला ऑपरेशन

comando

नई दिल्‍ली, 29 सितम्बर(इ खबरटुडे)।पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है. DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया.
डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे थे. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे हैं.

आधी रात पाकिस्तान पर बोला हमला
भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए. भारत की ओर से हमला होने के बाद दो पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे, लेकिन हमले में वे भी मारे गए .जानकारी के मुताबिक करीब 25 स्पेशल कमांडोज ने ये ऑपरेशन पूरा किया. इन कमांडोज ने भिंबेर, केल, लीपा और टट्टापानी के पास बने लॉन्च पैड्स को अपना निशाना बनाया. एक ही समय में भारतीय सेना ने अलग-अलग जगहों पर बने 3 कैंप्स का खात्म किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और डीजीएमओ ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन को मॉनीटर किया.
आतंकियों ने कबूला PAK कनेक्शन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उरी और पूंछ हमले में मारे गए आतंकियों के डीएनए सैंपल से पता लगा है कि वे पाकिस्तानी हैं. भारत ये सैंपल पाकिस्तान को देने के लिए भी तैयार है. आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलने की बात भी कबूल ली है. यह भी घोषणा की गई है कि भारतीय सेना किसी भी हालात के लिए तैयार है.

राष्ट्रपति, विपक्ष को दी गई जानकारी
खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी है.

PoK में भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद सेंसेक्स गिरा

सेना की कार्रवाई की खबर के साथ ही बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी है। दरअसल पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बीती राहत पाक एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक। इस खबर के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बिकवाली हावी हो गई है। बिकवाली के इस दबाव में सेंसेक्स 550 अंकों तक लुढ़क गया, तो निफ्टी 8600 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जोरदार पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी टूटकर 12960 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3.3 फीसदी गिरकर 12600 के स्तर पर आ गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds