केरल बाढ़ः पाकिस्तान की पेशकश, कहा- हम मदद के लिए तैयार खड़े हैं
नई दिल्ली,24 अगस्त (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बाढ़ पीडि़त केरल को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान तैयार खड़ा है। इमरान खान ने 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर बीते 18 अगस्त को पाकिस्तान की बागडोर संभाली है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान की जनता की तरफ से हम केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दुआ करते हैं। हम किसी भी तरह की मानवीय मदद देने को तैयार हैं।’
यूएई ने की थी 700 करोड़ की मदद की पेशकश
गौरतलब है कि पाकिस्तान से पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी केरल बाढ़ से प्रभावितों के लिए 700 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की थी। हालांकि भारत ने ये मदद लेने से इनकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की है।
हालांकि अब समय के साथ स्थिति में कुछ सुधार होना शुरू हो गया है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि केरल में करीब 75 ताल्लुका, 152 कम्यूनिटी डेवलेपमेंट ब्लॉक और 941 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से कई बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं। केंद्र ने इसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किया है।