January 15, 2025

होली की दिन भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश में आठ लोगों की मौत

indor accdent

सीहोर/आष्टा 14 मार्च(इ खबरटुडे)। होली की दिन भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश में आठ लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रेहटी में दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो लोग सतीश और अपनेश रहटी अस्पताल के कर्मचारी हैं, वही तीन अन्य मृतक तुलाराम, दीपक और जितेंद्र पास के ही बयान गांव के निवासी हैं।

इसके अलावा भोपाल इंदौर हाइवे पर एक इनोवा कार पेड़ से टकराई गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा आष्टा के पास महत्वडा बायपास पर जवार थानांतर्गत ग्राम मेहतवाड़ा में हुआ। मृतक शाहजहानाबाद भोपाल के निवासी बताए गए हैं।

घायलों को आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। यह कार भोपाल से उज्जैन जा रही थी, तभी बायपास के पास सुबह 3:30 के करीब एक ट्रक के कट मारने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतकों के नाम राज उर्फ़ मनोहर पिता विष्णु बड़ोदिया निवासी शाहजहानाबाद, मनोज गिरी भोपाल, गोविंद रघुवंशी भोपाल जावर पुलिस द्वारा बताए गए हैं। घायलों के नाम वीरेंद्र, बाबू कृष्णा, राजीव गौरव हैं।

You may have missed