हैवानियत : गुना जिले में बाइक चोरी के शक में युवक को भीड़ ने पीटा, रात भर बंधक रखा
गुना,20 सितंबर (इ खबर टुडे)। जामनेर थाना क्षेत्र के बलरामपुरा गांव में उन्मादी भीड़ द्वारा एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। बाइक चोरी के संदेह में उन्मादी भीड़ ने युवक को पीटा। फिर अपमानित कर चार गांवों में घुमाया। उसे रात भर बंधक भी रखा। अगले दिन छोड़ा। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 7 नामजद सहित 10-15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गादेर निवासी कमल भील(25) पुत्र बापूलाल भील के मुताबिक 18 सितंबर को वह बाइक से बैंक में रुपए जमा कराने उनारसी गांव जा रहा था। रास्ते में बलरामपुरा गांव के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट ली थी। जब वह उनारसी से वह अपने गांव लौट रहा था, तभी बलरामपुरा के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। उन लोगों का कहना था कि जो युवक पहले तुम्हारे साथ बाइक पर बैठकर गया था, उसने बाइक चोरी की है। तुम भी इसमें शामिल हो।
कमल के मुताबिक उसने लोगों को बताया कि उस युवक ने लिफ्ट ली थी। वह उसे नहीं जानता। इसके बाद भी लोगों ने उसे पीटा। अपमानित कर दोनों हाथ बांध दिए। चार गांवों में घुमाया। रात भर उसे बंधक बनाकर रखा। पूरे समय वे उस युवक के बारे में पूछते रहे। 19 सितंबर को उन लोगों ने छोड़ा, तो डर के कारण शिकायत नहीं की। शुक्रवार को उसने डायल 100 को सूचना देकर बुलाया। तब शिकायत की।
थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल के मुताबिक पीड़ित कमल भील की शिकायत पर बलरामपुरा के कमल सिंह, राकेश भील, संतोष भील, इंद्र भील, प्रकाश भील, रोडसिंह, मुंशीलाल भील सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। एसपी राहुल कुमार ने बताया कि अभी मामला सामने आते ही तत्काल एफआईआर की गई है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विवेचना के दौरान इस मामले में और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।