January 7, 2025

हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविरों का आयोजन होगा

mother

रतलाम,11 जनवरी (इ खबर टुडे )। रतलाम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने जावरा अस्पताल में कर्मचारियों की बैठक आयोजित की।सीएमएचओ ने बताया कि रतलाम जिले की समस्त गर्भवती माताओं और बच्चों की प्रविष्टि अनमोल एप में की जाए ताकि उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। सीएमएचओ ने बताया कि जावरा ब्लॉक की समस्त गर्भवती माताओं की जांच के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर में 23 जनवरी को, बड़ावदा में 23 जनवरी को, रिंगनोद और बरडिया गोयल में 27 जनवरी को तथा जावरा में 29 जनवरी को शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपीएम, जिला मलेरिया अधिकारी तथा जिला मीडिया अधिकारी ने जावरा विकासखंड के अंतर्गत सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अनमोल एप में की जा रही प्रविष्टियों की प्रगति की समीक्षा की। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न किए जाने की दशा में वेतन आहरण रोका जाएगा।

उन्होंने बताया कि जावरा विकासखंड में श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती रघुनंदन शर्मा, श्रीमती सीमा खरे, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा और श्रीमती सरिता यादव एएनएम का कार्य अत्यंत कम पाया गया है इनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed