स्नातक पाठ¬क्रमों के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
रतलाम 5 फरवरी (इ खबरटुडे) मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में संचालित स्नातक उपाधि के पाठ¬क्रमों को भीडा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना में सम्मिलित किया गया है। यह योजना राज्य सरकार व्दारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए संचालित है। संभागीय उपायुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास श्सुधीरकुमार जैन ने बताया कि ःथ्द्य;सयोजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कृषि,विज्ञान,वाणिज्य तथा कला संकाय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ¬क्रमों के समूह के अनुसार तीन सौ रूपए से पांच सौ पचास रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह जरूरी है कि संबंधित विद्यार्थी के माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से कम हो। जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति के अलावा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के विद्यार्थियों को शासकीय संस्थाओं में देय सीमा तक शिक्षण शुल्क की प्रति पूर्तिभी की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थियों को अपने जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त जिला संयोजक आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण में आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।