December 23, 2024

स्कॉच ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित हुआ श्री महाकालेश्वर मंदिर

mahakal

कम्प्यूटराईजेशन के क्षेत्र में बेहतर सुविधा के लिए मिला सम्मान
उज्जैन 4 सितम्बर । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर को हाईटेक सुविधा प्रदान कर लाखों लोगों को घर बैठे आन लाइन सुविधा से भगवान महाकाल के लाईव दर्शन एवं भस्मारती बुकिंग से लेकर अन्य सुविधाएं देकर स्कॉच स्मार्ट कंसल्टेंसी एजेंसी जो भारत सरकार योजना आयोग को नागरिक सेवा में उत्कृष्ट ई-गवर्नेस के माध्यम से कंसल्टेंसी प्रदान करती है। उस द्वारा वर्ष 2013 के लिए पुरस्कार हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के कम्प्यूटराइजेशन के नामीनेशन को चयनित किया गया।
2 सितम्बर को स्कॉच अवार्ड ऑफ मेरिट का मेडल स्कॉच के चेयरमेन श्री समीर कोचर एवं इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के कार्यपालिक निदेशक श्री एस.रामास्वामी द्वारा प्रदान किया गया।  अवार्ड समिति की ओर से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव ने प्राप्त किया।

इनका कहना है

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक जयन्त जोशी ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर वेब पोर्टल के माध्यम से भिन्न-भिन्न कार्यों को कम्प्यूटराईड किया गया है, जैसे भस्मारती बुकिंग प्रक्रिया जिसमें चैकिंग आदि शामिल है। आन लाईन दर्शन, मंदिर समिति द्वारा मंदिर में वर्ष भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का लाईव प्रसारण, स्वयं सेवा युक्त कियोस्क, क्लाक रूम, वेतन प्रणाली, धर्मशाला, सुरक्षित पहचान पत्र आदि शामिल है। समस्त कम्प्यूटराईजेशन, पारदर्शी, सुरक्षा दक्षता और बार-बार लिखने पढ़ने वाले कार्यों को कैसे कम किया जाये, पर आधारित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दी जाने वाली प्रत्येक रसीद पर बार कोड, व्यक्ति का फोटो आदि आवश्यक किया गया है तथा काफी हद तक सुविधाएं ऑन लाईन भी प्राप्त हो रही है, जिससे व्यक्ति अपनी यात्रा को योजनाबध्द तरीके से बना सकता है। इस हेतु प्रयास किये गये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds