December 26, 2024

सेवाभारती के रतलाम प्रकल्प को विवाह समारोह के अवसर पर व्यय मे बचत कर 51 हजार रु. की राशि भेट की गई

rtm

रतलाम ,12फरवरी (इ खबर टुडे)। “जीवन का निर्माण यहाँ नित-दिन प्रतिपल चलता है, स्वर्ग यहाँ मत खोजो यहाँ मानव ढलता है ॥” इस वाक्य को मूलमन्त्र मान कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा कार्य में संलग्न संस्था सेवाभारती बिना किसी दिखावे के विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा कार्य मे निरंतर अग्रसर रहती है, जैसे स्व-रोजगार प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षैत्र मे सामाजिक और आर्थिक उत्थान, बहुजातिय सामूहिक विवाह जैसे कई कार्य सेवाभारती द्वारा किये जाते है । इस संस्था की आर्थिक सहायता के लिये समाज सदैव तत्पर भी रहता है।

11 फरवरी मगलवार को बद्रीलाल जायसवाल की सुपुत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह पवन जायसवाल की छोटी बहन के विवाह समारोह खर्च से कमी करके सेवाभारती समिती के रतलाम प्रकल्प को 51 हजार रु. का चेक भेट किया। सेवाभारती समिती द्वारा रतलाम नगर में कार्यरत आदिवासी छात्रावास में निवासित तीस बच्चों को मंच पर आमंत्रित करके समिति के कोषाध्यक्ष मनीष रावल एवं अध्यक्ष शरदफाटक को समाजनो की उपस्थिति में चेक भेट किया। इस पुनीत सहायता हेतू सेवाभारती के अध्यक्ष शरदफाटक द्वारा नवदम्पत्ति को पुष्प गुच्छ भेट कर आशिर्वाद प्रदान किया गया ।

इस प्रसंग से प्रेरणा लेकर हमे अपने समस्त प्रसंगो के खर्चो से बचत कर ऐसे संस्थानों को सहयोग करना चाहिए। जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समारोह में किसी भी प्रकार प्लॉस्टिक डिस्पोजल का प्रयोग न करते हुए स्वदेशी वस्तुओ को प्राथमिकता दी गई । स्मरण रहे कि सेवाभारती के वास्तविक सेवा कार्य से प्रभावित होकर एक समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद अमरसिंह ने आजमगढ स्थित अपनी पैतृक संपत्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती संस्थान को दान कर दी थी। उस समय करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की रजिस्ट्री संघ के नाम कर दी गई थी, तब स्थानिय अखबारों और उनके करीबी रिश्तेदारो ने भी इस बात की पुष्टी की थी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds