December 26, 2024

सदभावना मार्च ने किया शहर को समरसता व एकता की भावना से ओतप्रोत

DSC_0665

सभी वर्गां के व्यक्ति सदभावना मार्च में हुए सम्मिलित

रतलाम,11 अप्रैल (इ खबरटुडे) ।जिला प्रशासन द्वारा आज 11 अप्रैल को आयोजित सदभावना एवं समरसता मार्च ने शहर को एकता व समरसता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश के साथ सदभावना मार्च द्वारा शहरवासी आपसी स्नेह, भाईचारे व सौहार्द के रंग में रंगे नजर आए। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुआ सदभावना मार्च विभिन्न मार्गां से होते हुए शहर के अंबेडकर सर्कल पहुंचा। जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा दिलाई गई शपथ के पश्चात् मार्च का समापन हुआ।

सदभावना मार्च में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूलों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्रकारगण तथा विभिन्न वर्गां, संगठनों से आए व्यक्ति सम्मिलित थे। मार्च के आगे-आगे तिरंगे झण्डे लेकर युवा चल रहे थे। विद्यार्थियों के हाथों में सामाजिक सद्भाव, समरसता व एकता के नारे लिखी हुई तख्तियां थी। इसमें शामिल युवाओं द्वारा देशभक्ति, समरसता व एकता के नारों से वातावरण गुंजायमान था। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित गुलाब चक्कर में महात्मा ज्योतिबा फूले तथा सावित्रीबाई फूले के चित्रों पर माल्यार्पण करके कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने सदभावना मार्च का आरंभ किया।

सदभावना मार्च कॉलेज रोड़, जेल रो़ड़, न्यू रोड़, दो बत्ती, काला घोड़ा, स्टेडियम मार्केट होते हुए अंबेडकर सर्किल पर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। अंबेडकर सर्किल पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने उपस्थित सभी व्यक्तियों को शपथ दिलाई। शपथ इस प्रकार थी कि मैं समाज में कभी भी धर्म, जाति, संप्रदाय एवं लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करूंगा और न ही ऐसी किसी गतिविधियों में भागीदार बनूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने जीवन पर्यन्त समाज में समरसता एवं सदभावना बनी रहे इसके लिए भरसक प्रयास करूंगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds