January 23, 2025

सचिन को लेकर बाबा ने साधा केंद्र पर निशाना

baba

नई दिल्ली ,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा में नामांकन को लेकर बाबा रामदेव ने शनिवार को केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सचिन की आड़ में सरकार असली मुद्दों से ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार सचिन को साथ लेकर अपनी साख बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सचिन का राज्यसभा के लिए नामांकन महज राजनीति नौटंकी है। यदि सरकार चाहती तो उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित कर सकती थी।

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे और मेरा साथ केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्ना और हमारे आंदोलन का विलय नहीं होगा। परंतु हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ और कालेधन को वापस लाने की लड़ाई जारी रहेगी

You may have missed